
सहकारिता मंत्रालय और स्विगी के बीच सहमति, सहकारी उत्पादों को मिलेगी डिजिटल बाजार में नई पहचान
नई दिल्ली, रविवार, 28 अप्रैल 2025
सहकारिता मंत्रालय के सचिव डॉ. आशीष कुमार भूटानी की मौजूदगी में, सहकारी डेयरी और अन्य उत्पादों को स्विगी इंस्टामार्ट पर लाने के लिए सहकारिता मंत्रालय और स्विगी इंस्टामार्ट के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता स्विगी इंस्टामार्ट के सीईओ अमितेश झा और मंत्रालय के संयुक्त सचिव डी. के. वर्मा के बीच संपन्न हुआ। इस पहल से सहकारी समितियां आधुनिक तकनीकों का लाभ उठाकर नए युग के ग्राहकों तक आसानी से पहुँच सकेंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के निर्देशन में, सहकारिता मंत्रालय ने सहकारी क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए 60 से अधिक प्रयास किए हैं। इसी दिशा में, अब सहकारी उपज, विशेष रूप से जैविक उत्पादों और डेयरी उत्पादों, को व्यापक बाजार उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाया गया है।
इस समझौते के तहत, ‘भारत ऑर्गेनिक्स’ सहित अन्य सहकारी उत्पाद अब स्विगी के ई-कॉमर्स और क्यू-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होंगे। इससे सहकारी संगठनों की दृश्यता और पहुँच बढ़ेगी। स्विगी सहकारी ब्रांडों को मार्केटिंग, प्रचार, उपभोक्ता तकनीक और क्षमता निर्माण जैसे क्षेत्रों में सहयोग देगा।
स्विगी अपने प्लेटफॉर्म पर “सहकारी” के नाम से एक अलग श्रेणी भी बनाएगा, जिसमें ऑर्गेनिक उत्पाद, डेयरी उत्पाद, श्री अन्न, हस्तशिल्प और अन्य सहकारी संगठनों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को प्रस्तुत किया जाएगा। इससे सहकारी समितियों को डिजिटल माध्यम से अपनी उपस्थिति बढ़ाने में मदद मिलेगी।
संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किए जाने के अवसर पर, स्विगी और सहकारिता मंत्रालय देशभर में सहकारी आंदोलन और सहकारी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त अभियान भी चलाएंगे।
इससे पहले, 24 अप्रैल 2025 को, डॉ. भूटानी ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (एनसीओएल) की अत्याधुनिक पैकेजिंग यूनिट का उद्घाटन किया था, जो दालों और जैविक खाद्य पदार्थों के उच्च गुणवत्ता वाले पैकेजिंग मानकों को सुनिश्चित करती है।